झारखंड

NTPC के निदेशक अनिल जदली ने संभाला कार्यभार

NTPC Director Anil Jadali took charge: अनिल कुमार जदली ने शनिवार को NTPC के निदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने 1993 में NTPC से अपने करियर शुरू की थी। अनिल कुमार जदली एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के रूप में कंपनी से जुड़े और वर्तमान में वह मानव संसाधन कार्य के शीर्ष पद पर हैं।

उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय से कार्बनिक रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर (PG) किया है। MDI, गुड़गांव से मानव संसाधन प्रबंधन में व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त की है। उन्हें ESCP-EAP (पेरिस, बर्लिन और ट्यूरिन) से प्रबंधन और नेतृत्व प्रशिक्षण इनपुट भी मिला है। उनका तीन दशकों का करियर काफी शानदार रहा है।

लगभग एक दशक तक लाइन फंक्शन में काम करने के बाद 2004 में उन्होंने HR फंक्शन में काम करना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने एचआर प्रमुख सहित विभिन्न पदों पर NTPC की विभिन्न परियोजनाओं में सेवा दी। इसके बाद साल 2020 में वो कॉर्पोरेट HR में चले गये, जहां उन्होंने विभिन्न एचआर रणनीतियों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker