नूपुर ने पति राहुल पर आरोप लगते हुए दर्ज कराइ FIR

News Update
1 Min Read

Nupur lodged FIR Accusing husband: राजधानी के धुर्वा डीटी क्वार्टर में रहने वाली Nupur  Kumari ने अपने पति राहुल राज पर शराब के नशे में मारपीट करने का आरोप लगाते हुए धुर्वा थाना (Dhurva police station) में FIR दर्ज कराई है।

दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनके दो बच्चे हैं। वह अक्सर शराब के नशे में आता है और मारपीट (Beating) करता है। यह भी कहता है कि वह उसका और बच्चों की जिम्मेदारी नहीं लेगा।

जाना से मारने की भी धमकी देता है। नूपुर ने बताया है कि अगर उसके साथ कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिए राहुल राज जिम्मेदार होगा।

Share This Article