दुमका के PJMCH में नर्स के साथ मारपीट, धरने पर बैठे स्वास्थ्य कर्मी

दुमका के PJMCH में मरीज के Attendant ने नर्स के साथ मारपीट की। इस बात से आक्रोशित नाराज नर्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने थोड़ी देर के लिए कामकाज को ठपकर दिया और धरना पर बैठ गए थे।

Digital Desk
1 Min Read

Nurse assaulted in Dumka’s PJMCH : दुमका के PJMCH में मरीज के Attendant ने नर्स के साथ मारपीट की। इस बात से आक्रोशित नाराज नर्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने थोड़ी देर के लिए कामकाज को ठपकर दिया और धरना पर बैठ गए थे।

जिसके बाद अधीक्षक के समझाने एवं मरीज के Attendant के विरुद्ध प्राथमिक (FIR) की दर्ज करने के आश्वासन के बाद ही नर्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने हड़ताल को वापस लिया।

Share This Article