बोकारो में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर हुआ शपथ कार्यक्रम

Digital News
2 Min Read

बोकारो: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन की अध्यक्षता में एएनएम सेंटर में शपथ कार्यक्रम का अयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम मास्क, सेनिटाईजर व टी-शर्ट वितरण का किया गया। जिसमें कोविड सेंटर पर आ रहे सभी लाभार्थी को सिविल सर्जन द्वारा शपथ दिलवाया गया।

साथ ही बताया गया कि जिला के सभी 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व 116 उपकेन्द्रों पर इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

डॉ एन पी सिंह जिला नोडल पदाधिकारी, एनटीसीपी, बोकारो द्वारा वैश्विक वयस्क तम्बाकु सर्वेक्षण 2016-17 के आाधर पर तम्बाकू उपयोग की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया गया।

झारखण्ड में कुल 38.9 प्रतिशत लोग तम्बाकू का प्रयोग किसी न किसी रूप में लेते है जिसमें युवा की सहभागिता सबसे अधिक है। साथ ही तम्बाकू का सेवन न करने की प्रतिज्ञा उपस्थित कर्मियों द्वारा ली गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिला परामर्शी मो0 असलम द्वारा बताया गया कि तम्बाकू छोडने में किसी तरह की कोई कठिनाई हो रही है तो परामर्श लेने के लिये सदर अस्पताल बोकारो व बोकारो जनरल अस्पताल भ्रमण करें और जरूरत पडने पर अपने फेफडे की स्थिति की जांच करवायें। इसकी व्यवस्था दोनो तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र पर उपलब्ध है।

तम्बाकू निषेध अभियान के अन्तर्गत सभी प्रखण्डों में चल रहे कोविड टीका सत्र पर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक की अध्यक्षता में शपथ कार्यक्रम व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया तथा सभी सहिया साथी के द्वारा ग्रामीण स्तर पर भी तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई व शपथ दिलाया गया।

तम्बाकू निषेध अभियान के तहत को विभिन्न प्रखंडो में कोटपा-2003 की विभिन्न धाराओ के उलंघन की स्थिति में छापामार संबन्धित थाना द्वारा किया गया। छापामारी कर रहे टीम के बीच टी शर्ट व मास्क का वितरण किया गया।

इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार पाठक सिविल सर्जन बोकारो, डॉ एनपी सिंह नोडन पदाधिकारी एनटीसीपी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला परामर्शी मो0 असलम, जिला कार्यक्रम सहायक आरती कुमारी मिश्रा व कोविड सेंन्टर के सभी स्टाफ मौजूद थे।

Share This Article