Raghubar Das Achivements as Governor : झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के पहले यहां के पूर्व मुख्यमंत्री Raghubar Das को ओडिशा का गवर्नर (Odisha Governor) बना दिया गया था।
यह सही है कि रघुवर दास नीचे से बहुत मेहनत कर ऊपर उठे हैं। इसलिए जनता के दुख-दर्द की उन्हें सही पहचान है।
ओडिशा में वह मात्र 14 महीने तक गवर्नर रहे। लेकिन, उनकी उपलब्धियां बड़ी हैं। इतने कम समय में उन्होंने राज्य के 30 जिलों का दौरा किया था।
दौरे के दौरान चाहे काफिले को रोककर राह चलते लोगों की समस्या सुननी हो या फिर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में चौपाल लगाकर आम लोगों की समस्या का ऑन द स्पॉट समाधान करना हो, 24 घंटे राजभवन के दरवाजे लोगों के लिए खुले रखे।
ओडिशा के लोग याद रखेंगे
अचानक रघुवर दास के गवर्नर पद से इस्तीफा देने की खबर से वहां के लोग चकित रह गए। यह सभी जानते हैं कि वहां की जनता में रघुवर अपनी गतिविधियों को लेकर काफी चर्चित हो गए थे।
लेकिन, जब पार्टी ने फैसला कुछ और काम के लिए कर लिया है, तो इसका स्वागत ही किया जाना चाहिए। रघुवर नए रूप में चाहे जो जिम्मेदारी संभालें, छोटे से कार्यकाल में आम लोगों की जिस प्रकार से सेवा की, उसे लोग सदैव याद रखेंगे।