Odisha Police raided Ranchi: सिम बॉक्स मामले में ओडिशा पुलिस (Odisha Police) ने रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के कांटाटोली स्थित एक घर की तलाशी ली। पुलिस ने घर का ताला तोड़कर वहां से आठ Sim Box बरामद किये हैं।
ओडिशा पुलिस की छापेमारी अभियान में Ranchi Police की टीम भी शामिल रही। ओडिशा पुलिस आरोपित को भी साथ लेकर आई थी। उसकी निशानदेही पर छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि सिम बॉक्स रैकेट को असदुर जमान नाम का एक बांग्लादेशी नागरिक हैंडल करता है।
उल्लेखनीय है कि ओडिशा में बीते 16 अगस्त को Sim Box रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। पुलिस ने भुवनेश्वर स्थित एक घर से पांच एक्टिव सिम बॉक्स, दो रिजर्व सिम बॉक्स और 750 से अधिक सिम कार्ड के साथ-साथ राउटर और अन्य उपकरण भी जब्त किये थे। साथ ही पश्चिम बंगाल निवासी और सिम बॉक्स रैकेट के मुख्य आरोपित राजू मंडल को गिरफ्तार (Arrest) किया था।
रैकेट के मुख्य आरोपित ने भुवनेश्वर पुलिस की पूछताछ में उसने कबूल किया है कि वह कटक और रांची सहित कई स्थानों से Sim Box संचालित कर रहा था। इसी के आधार पर पुलिस ने 18 अगस्त को कटक में भी एक सिम बॉक्स रैकेट खुलासा किया था। राजू मंडल के ही इनपुट के आधार पर पुलिस ने रांची के कांटाटोली में छापेमारी की। पूछताछ में राजू मंडल ने बताया है कि उसका हैंडलर एक बांग्लादेशी नागरिक है। उसका नाम असदुर जमान है।
क्या है सिम बॉक्स
Sim Box एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है, जिसे सिम बैंक भी कहा जाता है। यह इंटरनेट बेस्ड एक हार्डवेयर डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल टेलीकॉम में डायरेक्ट GSM कम्यूनिकेशन को टर्मिनेट करने के लिए किया जाता है। इस डिवाइस में बड़ी संख्या में सिम कार्ड लगे होते हैं, जिससे इंटरनेशनल कॉल को स्थानीय GSM कॉल में कन्वर्ट किया जा सकता है।
आसान भाषा में समझें तो इससे international call को फर्जी तरीके से स्थानीय नंबर से कन्वर्ट किया जा सकता है। इससे सामने वाले को लगता है कि स्थानीय मोबाइल नंबर से कॉल आया है। इसका एक फायदा यह भी है कि इससे कॉल करने पर इंटरनेशनल के बजाय लोकल चार्ज लगते हैं। इससे टेलीकॉम इंडस्ट्री को करोड़ों रुपये का नुकसान होता है।