झारखंड हाई कोर्ट से अफसर अली की जमानत याचिका खारिज

झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने बरियातू रोड स्थित सेना की 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री मामले में गिरफ्तार मो. अफसर अली की जमानत याचिका शनिवार काे खारिज कर दी है।

Digital Desk
1 Min Read

Officer Ali’s bail plea rejected by Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने बरियातू रोड स्थित सेना की 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री मामले में गिरफ्तार मो. अफसर अली की जमानत याचिका शनिवार काे खारिज कर दी है।

अफसर अली को ईडी ने 14 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया था। निचली कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद अफसर अली ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए जमानत याचिका दाखिल की थी। साथ ही अपनी गिरफ्तारी की प्रक्रिया को भी चुनौती दी थी।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने ED से इस बारे में जानकारी मांगी थी। उल्लेखनीय है कि इस मामले में ED ने अफसर अली के खिलाफ जांच पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

Share This Article