Job to Death Agniveer Dependents : शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने विपक्ष के जोरदार हंगामा के बीच अपने समापन भाषण में यह घोषणा की है कि अग्निवीरों (Agniveer) के निधन (Death) होने पर झारखंड सरकार उनके आश्रितों (Dependents) को सरकारी नौकरी (Government job) और अनुग्रह राशि देगी।
जमीन के लुटेरे हमें बताते हैं जमीन लूटने वाला
इसके पहले मुख्यमंत्री ने अनुपूरक बजट (Budget) पारित होने पर स्पीकर को बधाई दी। भाजपा विधायकों के वेल में आने पर CM बोले देखिये ये कैसे माहौल बनाते हैं।
इन्होंने पांच सालों में क्या अर्जित किया, कितनी जमीन लूटी, इन्होंने डाका डालने का काम किया। 24 जिलों में इन्होंने कार्यालय बनाया।
सोरेन ने कहा कि जमीन के लिए मर्डर हुआ। ये जमीन के लुटेरे हमें जमीन लूटने वाला बताते हैं। CBI, ED लगाते हैं। ये बताएं कि इस बिल्डिंग के लिए पैसा कहां से आया।
असम में भी होगा सफाया
गैरमाजरुआ सरकारी जमीन में भी पार्टी कार्यालय बनाया। इनकी राजनीतिक हवस पर क्या बोलें, ये जनता को लेकर लूट फरेब की दुकान चलाते हैं।
अलग-अलग राज्य के कोने कोने में लूट मचा रहे हैं। इनके एक मुख्यमंत्री के राज में बाढ़ आया है, लोग जूझ रहे हैं। उनको छोड़ यहां घूम रहे हैं।
चिंता मत करो, असम से लोग झारखंड नहीं आए हैं, यहीं से असम गए हैं। चुनाव आने दो असम में भी सफाया होगा।