पहली सोमवारी पर राजधानी के पहाड़ी मंदिर में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़, देर शाम तक…

राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर (Hill Temple) सहित सभी शिवालयों में सावन की पहली सोमवारी को लेकर सुबह से ही भक्तों की भीड़ देर शाम तक लगी रही।

Central Desk
2 Min Read

Crowd of Shiva devotees gathered in the hill temple .: राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर (Hill Temple) सहित सभी शिवालयों में सावन की पहली सोमवारी को लेकर सुबह से ही भक्तों की भीड़ देर शाम तक लगी रही।

भोले बाबा के जयकारों से पहाड़ी मंदिर बाबा के जयकारों से गुंजायमान रहा । पहाड़ी मंदिर में रविवार देर रात नामकुम (Namkum) के स्वर्णरेखा से जल लेकर अहले सुबह से ही भक्त भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे थे।

पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सचिव राकेश सिन्हा ने बताया कि लगभग एक लाख 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान पर जल अर्पित किया है। वहीं दूसरी ओर चुटिया के सुरेश्वर धाम, कोकर के शिव मंदिर, लालपुर, डोरंडा, बरियातू, हिनू, हरमू , थड़पकना सहित अन्य शिवालयों में भी सोमवार सुबह से लेकर शाम तक भीड़ रही। सभी भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की मांग कर रहे थे।

हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय, हर हर शंभू के जयकारे से पूरा वातावरण शिवमय हो गया है। युवाओं की टोली मंदिर में सेल्फी फ़ोटो भी ले रहे थे। साथ ही सभी मंदिरों में भक्ती गाने बज रहे थे।

पहाड़ी मंदिर में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कतार वध होकर लोगों को जलाभिषेक करवा रहे थे। सीसीटीवी कैमरे से पूरी मंदिर परिसर पर निगरानी रखी जा रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा हिंदू संगठन (Hindu Organization) के कार्यकर्ता भी भक्तों का सहयोग कर रहे थे। सुखदेव नगर थाना प्रभारी, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय लगातार सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे।

Share This Article