सिमडेगा: शहरी क्षेत्र के सोनार टोली से शुक्रवार को अवैध शराब कारोबार करने के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
इंस्पेक्टर दयानंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोनार टोली निवासी धनंजय कुमार के यहां दुकान सह आवास परिसर में छापामारी अभियान चलाया गया।
छापेमारी अभियान में देशी और विदेशी शराब बरामद किया गया, जो कि अवैध तरीके से बिक्री करने के लिए रखे गए थे।
इंस्पेक्टर दयानंद कुमार ने बताया कि धनंजय कुमार के पास से इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 180एमएल का 12 पीस, देसी शराब बुलेट 600 एमएल का 10 पीस, देसी शराब बुलेट 300 एमएल का चार पीस और रसीली देसी शराब दिलखुश 600 एमएल का एक पीस एवं 300 एमएल का चार पीस बरामद किया गया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि धनंजय कुमार के खिलाफ सिमडेगा थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।