One Arrested for Smuggling in Ramgarh : शहर के सुभाष चौक पर 14 पेटी अवैध शराब से लदे एक Tempo को पुलिस ने शुक्रवार को जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि टेम्पो से 14 पेटी में 160 बोतल शराब Police ने बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित जसीम अंसारी रांची जिले के ओरमांझी चौक हरचंदा का रहने वाला है। वह टेम्पो (JH01CR0791) से शराब की तस्करी कर रहा था।
यह शराब रांची से रामगढ़ जिले के बरकाकाना के लिए भेजा गया था। गिरफ्तार (Arrest) आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद कई बड़े शराब माफियाओं का नाम सामने आ सकता है।