रांची पिठौरिया में चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार, बाइक बरामद

Central Desk
1 Min Read

One arrested for theft in Ranchi Pithoria : राजधानी की पिठौरिया थाना (Pithoria Police station) Police ने चोरी के Bike के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपित का नाम रिजवान कुरैशी है। वह लोअर बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी चौक का रहने वाला है। इसके पास से चोरी की Glamor Bike बरामद की गयी है।

DSP अमर कुमार पांडेय ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पिठौरिया के उलातु के मुनीजा खातुन का दामाद एक बाइक की चोरी कर सुसराल आया है।

सूचना के बाद इंस्पेक्टर सत्यदेव प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि यह बाइक गत छह जुलाई को पिठौरिया के मो. दिलसाद के घर के सामने से चोरी कर ली गयी थी।

Share This Article