गोड्डा: गत महीने जिले में हुए लखीराम हत्या कांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने हत्या आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा शिव शंकर तिवारी ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक बोआरीजोर कमलेश प्रसाद व बोआरीजोर थाना प्रभारी नारायण तुबिद के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था।
उल्लेखनीय है कि बोआरीजोर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलदौरी बहियार में अज्ञात अपराध कर्मियों ने धमनी सिमरिया गांव के नवासी लखीराम टुड्डू की हत्या गत 25 मई 2021 की रात्रि में कर दी गई थी।
जिसमें पुलिस ने घटनास्थल की कुछ दूरी पर देशी पिस्तौल एवं खोखा बरामद किया था।
गठित टीम ने अपनी जांच में पाया कि हत्या कांड में संलिप्त अपराधी 22 वर्षीय मंजय सोरेन पुत्र राजा सोरेन उर्फ डड्डू राजा जो धमनी सिमरिया काही रहने वाला था जिसने यह घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने मंजय सोरेन को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मंजय सोरेन ने बयान में स्वीकार किया है कि अपने साथी प्रकाश के मिलकर जादू टोना करने के कारण लखीराम टुड्डू की हत्या करने की बात कही।
साथ ही कांड में प्रयुक्त देशी पिस्तौल एवं तीन खोखा को पूर्व में ही घटना के बाद घटनास्थल से बरामद किया गया था।
पुलिस गठित टीम में पुलिस अवर निरीक्षक राजलाल,हिरालाल सहित कई अन्य पुलिस बल शामिल थे।