Lohardaga Child Dead in the Grip of Electric Wire : कुडू थाना क्षेत्र के लावागांई गांव (Lavagaini Village) में बुधवार शाम लगभग पांच बजे 11 हजार वोल्ट संचालित विधुत आपुर्ती तार की चपेट में आने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई जबकि एक बच्ची झुलस गई है।
घायल बच्ची का कुड़ू CHC में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए Lohardaga Sadar Hospital रेफर किया गया है। बताया जाता है कि लावागांई निवासी बिरसा महली का पुत्र पियुष महली (11) तथा कार्तिक उरांव की (8) की पुत्री दिव्या कुमारी तथा अन्य बच्चे गांव से बाहर बकरी चराने गए थे।
बकरी चराने के दौरान खेत में लगे कोयनार के पेड़ में पियुश तथा दिव्या चढ़ कर दोलपात खेल रहें थे। इसी बीच पियुश पेड के बगल से गुजर रहें 11 हजार वोल्ट के विधुत संचालित तार की चपेट मे आ गया।
पियुश का पैर जैसे ही बिजली के तार के सम्पर्क में आया पुरे पेड़ में करंट दौड गया तथा पियुश की मौके पर मौत हो गई जबकि पेड़ में चढ़ी दिव्या कुमारी को जोर का झटका लगा इससे दिव्या पेड़ से नीचे गिरकर घायल हो गई।
पास में खड़े अन्य बच्चों ने पियुश को तड़पते देख परिजनों को सुचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल दिव्या को आनन – फानन में इलाज के लिए कुड़ू CHC पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है।