हरमू में हाइवा की चपेट से आने से एक की मौत

रांची के हरमू रोड (Harmu Road ) स्थित मुक्ति धाम के समीप हाइवा की चपेट में आने से बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी। हाइवा रांची नगर निगम का कचड़ा उठाने वाला बताया जा रहा है।

Digital Desk
1 Min Read

One died after being hit by Hiva in Harmu: रांची के हरमू रोड (Harmu Road ) स्थित मुक्ति धाम के समीप हाइवा की चपेट में आने से बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी। हाइवा रांची नगर निगम का कचड़ा उठाने वाला बताया जा रहा है।

पुलिस हाइवा को जब्त कर लिया है। मृतक की शनिनाख्त मंटू कुमार के रुप में की गयी है। वह Donrada का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। हाइवा को जब्त कर लिया गया है।

Share This Article