One died due to Electric Shock in Koderma : कोडरमा जिले के डोमचांच थाना (Domchanch Police station) क्षेत्र अंतर्गत रायडीह मोड के समीप शनिवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विकास यादव (28) निवासी ग्राम पुर्णडीह डोमचांच के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार रायडीह मोड़ के पास यह युवक गिरा हुआ पड़ा था। करंट कहीं और लगा है और रायमोड़ के पास पड़ा हुआ मिला। इसकी सूचना उसके घर वालों को और पुलिस को देने के बाद पुलिस के मदद से Koderma Sadar Hospital भेज गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।