Havildar Chohan Hembram’s murder case: हजारीबाग में उम्र कैद की सजा काट रहे शाहिद अंसारी के हवलदार चोहन हेंब्रम (Havildar Chohan Hembram) के हत्या मामले में फरार आरोपी को हजारीबाग पुलिस ने गिरिडीह से पकड़ा है।
सोमवार को हजारीबाग जिले के टाटी झरिया थाना प्रभारी एवं बड़ा बाजार OP प्रभारी इस मामले की तफ्तीश को लेकर गिरिडीह पहुंचे।
दोनों अधिकारी नगर थाना आये और गिरिडीह नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद से अनुसंधान में सहयोग मांगा।
इसके बाद नगर थाना Police के सहयोग से पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के शबाना रोड में छापामारी की और शमीम अहमद नामक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और इसके बाद हिAरासत में लिये गये व्यक्ति को पुलिस अपने साथ पूछताछ के लिए हजारीबाग ले गयी।