One Person died due to Drowning in the Pond : जमशेदपुर जिले के बहरागोड़ा प्रखंड (Baharagora block) के बड़शोल थानांतर्गत खंडामौदा गांव के गिरीबांध तालाब से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव की पहचान खंडामौदा ग्राम निवासी 55 वर्षीय बिसन मुंडा के रूप में हुई है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने जब तालाब में शव को देखा तो तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी। सुचना पाकर Police घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से शव को तालाब से बाहर निकाला।
शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया तथा उसके पश्चात पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला (Sub Divisional Hospital Ghatshila) भेज दिया गया।
वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन रोते बिलखते हुए घटनास्थल पहुंचे। मृतक के चचेरा भाई कबि मुंडा ने बताया कि मृतक बिसन मुंडा ने शादी नहीं की थी। वह मजदूरी कर अपना गुजार बसर किया करता था। वह बुधवार को खेत में काम करने के लिए गया था और रात को घर नहीं लौटा।