गिरिडीह में करंट लगने से व्यक्ति की मौत, दो झुलसे

Digital News
1 Min Read

गिरिडीह: जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेड़ोडीह गॉव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों एक ही परिवार के हैं।

बताया गया है कि बेड़ोडीह के शंकर रजक बुधवार को घर में छप्पर मरम्मत करने का कार्य कर रहे थे।

इसी दौरान एलटी लाइन के संपर्क में आ गये। करंट लगने से वे छप्पर से नीचे गिर गये।

इसे देखकर उन्हें बचाने के लिए उनकी पत्नी मुन्नी देवी और पिता द्वारिका रजक भी गये तो वे भी करंट की जद में आ गये।

तीनों को तार में उलझा देखकर घर के सदस्यों ने हल्ला करना शुरू कर किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस बीच वहां पहुंचे गांव के लोगों ने तार को हटाया और गंभीर रूप से घायल अवस्था में तीनों को जमुआ स्थित एक निजी चिकित्सा केंद्र पर पहु्ंचाया।

चिकित्सकों ने शंकर रजक को मृत घोषित कर दिया। बाकी दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है।

इस घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है।

Share This Article