सिमडेगा: झारखंड में सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
पुलिस सू्त्रों ने सोमवार को यहां बताया कि सिमडेगा के इस्लामपुर निवासी इस्लामुल अंसारी अपने घर से ठेठईटांगर की ओर जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में इस्लामुउल अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घायल को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले की जांच की जा रही है।