Opium Doda worth more than Crore Seized: खूंटी-तमाड़ मुख्य पथ पर अड़की थानांतर्गत (Adki Police station) मधुकमपीड़ी गांव के पास रविवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए चेकिंग अभियान (Checking Campaign) के दौरान एक पिकअप वाहन (जेएच 01बीआर-7471) से 45 बोरों में भरे 791 किलोग्राम से अधिक अवैध डोडा को पुलिस ने वाहन सहित जब्त कर लिया।
वाहन पर सवार दो आरोपितों सहित कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपितों में सायको थानांतर्गत डाउडीह गांव के सिंगराय पाहन (24 ), हितडीह गांव के सिंगा मुंडू (20 ), किताहातू गांव के जगमोहन मुंडा तथा बुंडू थाना के पंगुरा गांव निवासी निपुण मांझी शामिल हैं।
इस संबंध में अड़की थाने में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस संबंध में SDPO वरूण रजक ने बताया कि पकड़े गए अफीम डोडा का अंतरराष्ट्रीय जार मूल्य एक करोड़ 18 लाख रुपये से अधिक है।
इस संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि SDPO को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में अवैध डोडा को खूंटी से तमाड़ होते हुए बुंडू की ओर ले जाया जा रहा है।
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में एक छापामार टीम का गठन किया गया। छापामार टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देर रात लगभग पौने दो बजे अवैध डोडा से लदे उक्त पिकअप वाहन को पकड़ लिया।