Order to Close School Classes : राज्यभर में चिलचिलाती गर्मी (Scorching Hot) और दिन भर चलने वाली गर्म हवाओं के कारण सभी कोटि के एक बार फिर से विद्यालयों (Schools) में वर्ग-KG से वर्ग-12 तक की कक्षाएं 12 जून से 15 जून तक बंद करने का आदेश दिया गया है।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। 16 जून से सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर सुचारू रूप से पूर्व की भांति संचालित होंगी।
इस आदेश को लेकर सरकार के संयुक्त सचिव नन्दकिशोर लाल ने आदेश पत्र जारी किया है।
इससे पहले भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों (Private Schools) में वर्ग- KG से वर्ग-12 तक की कक्षाएं 15 जून तक सुबह 7:00 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक संचालित किए जाने का आदेश जारी किया गया था।