Birsa Munda Zoo : राजधानी Ranchi के ओरमांझी (Ormanjhi) स्थित बिरसा मुंडा जैविक उद्यान (Birsa Munda Biological Park) में परिवार और दोस्तों संग छुट्टियां मनाने के लिए बीते कुछ दिनों से पर्यटकों की संख्या काफी अधिक बढ़ गई है।
वहीं पर्यटकों को सभी तरह की विशेष व्यवस्था मिल सके इसका पूरा इंतजाम किया जा रहा है।
गौरतलब है कि साप्ताहिक अवकाश के रूप में हर सोमवार को जैविक उद्यान बंद रहता है लेकिन पर्यटकों की संख्या में इजाफा को देखते हुए नए साल में सोमवार को भी उद्यान खुला रहेगा।
टिकट दर में हुआ इजाफा
2 जनवरी तक के लिए सिस्टम में भी कुछ बदलाव किये गये हैं। 2 जनवरी 2025 तक प्रति वयस्क टिकट दर 70 रुपए रखा गया है। जबकि 3 साल से 12 साल के बच्चों के लिए 30 रुपए का टिकट लगेगा।
इन तीन दिनों तक ग्रुप टिकट की व्यवस्था नहीं रहेगी। इस बार आप नये जानवरों को भी देख पाएंगे। जिसमें सफेद बाघ, सफेद तेंदुआ, सफेद मोर, सफेद हिरण और गंध मृग जैसे दुर्लभ वन्यजीव शामिल है।
सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मिलेंगे टिकट
जू प्रशासन की ओर से 31 दिसंबर से लेकर दो जनवरी तक पांच अतिरिक्त टिकट काउंटर बनाए गए हैं। जहां से सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक टिकट खरीदा जा सकता है।
भीड़ को देखते हुए तीन दिन जू प्रशासन ने जू के दोनों ओर गाड़ी खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की है। इसके अतिरिक्त निजी लोग भी सड़क के दोनों किनारों को घेरकर पार्किंग भी व्यवस्था भी करेंगे।