Gang Rape with Minor : भीख मांग कर गुजारा करने वाली 12 साल की मासूम बच्ची (Minor) को अगवा कर उसके साथ कार में सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है।
दोनों आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया है कि बच्ची को अगवा कर कार में बैठाने व दुष्कर्म की घटना का अंजाम देने में सिर्फ वही दोनों शामिल थे।
फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।
मालूम हो कि 18 जून की रात ओरमांझी (Ormanjhi) स्थित पंचायत सचिवलय के बगल से नाबालिग को एक कार में उठाकर आनंदी बगीचा के समीप ले गए थे और वहां सामूहिक दुष्कर्म की घटना का अंजाम देने के बाद सड़क किनारे छोड़ दिया था।
पीड़िता को गंभीर हालत में RIMS में भर्ती कराया गया। होश में आने के बाद पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए आरोपियों का हुलिया बताया था।