बोकारो: गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो ने शनिवार को गोमिया के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र चतरोचट्टी व हुरलुंग पंचायत के कई गांवों का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होकर उसका समाधान करने की बात कही।
ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि कई किसान अपनी खेतों में उपजी धान को पैक्सों में जमा किये हैं, लेकिन अभी तक उसका भुगतान नहीं हो पाया है।
कई कच्ची सड़कों का पक्कीकरण कराने, जरूरत मंद क्षेत्रों में पुल पुलिया का निर्माण, सिंचाई की सुविधा दिलाने सहित कई मांगो को रखा। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से प्राथमिकता के अनुसार कार्य करने की बात कही।
विधायक ने कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के अनुसार विकास के कार्य कराए जा रहे हैं और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अधिकतर किसान अपनी खेतों में उपजे धान की सरकारी पैक्सों में जमा कर दिए हैं लेकिन उन्हें अभी तक उसका भुगतान नहीं मिला है।
इस बारे में राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से बात हुई है और जल्द ही किसानों को धान का भुगतान कर दिया जाएगा।