Pakur ED Raid: पाकुड़ के मौलाना चौक स्थित सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) कार्यालय में गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद मिली जानकारियों के आधार पर की गई है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच कार्रवाई
ED की टीम सुबह 6:30 बजे पाकुड़ पहुंची और करीब 9:00 बजे पार्टी कार्यालय में दाखिल हुई।
छापेमारी से पहले कार्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। किसी को भी कार्यालय के अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
दस्तावेजों की जांच में जुटी ED
सूत्रों के मुताबिक, ED की टीम कार्यालय में मौजूद महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच कर रही है।
इससे पहले SDPI के राष्ट्रीय अध्यक्ष M.K. फैजी को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान मिले इनपुट के आधार पर यह छापेमारी की जा रही है।
प्रदेश अध्यक्ष मौके पर पहुंचे
छापेमारी की सूचना मिलते ही SDPI के प्रदेश अध्यक्ष हंजला शेख दोपहर करीब 12:55 बजे कार्यालय पहुंचे। हालांकि, किसी को भी कार्यालय के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
PFI कनेक्शन की जांच
ED को शक है कि प्रतिबंधित संगठनPFI SDPI की गतिविधियों को नियंत्रित करता है और इसके लिए वित्तीय मदद भी देता है। ED की टीम ने इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।