कोरोना मुक्त जिला बनने की कगार पर पाकुड़

Digital News
1 Min Read

पाकुड़: पाकुड़ जिला कोरोना मुक्त बनने की कगार पर है। मंगलवार को तीन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

फिलहाल, एक मरीज इलाजरत है। यह जानकारी डीसी कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को दी।

उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल तीन लाख 42 हजार 703 लोगों के सैंपल्स संग्रह किए गए हैं।

जिनमें से तीन लाख 36 हजार 192 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि चार हजार 151 लोगों की जांच रिपोर्ट लंबित है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को जिले में दो हजार 486 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिनमें से 18+ वाले 1,668 तथा 45+ वालों की संख्या 782 रही।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि इस काम में जिले के सभी राजनीतिक दलों के अलावा विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक संगठनों का खुल कर सहयोग मिल रहा है।

Share This Article