पाकुड़ SP ने दो इंस्पेक्टर सहित 16 पुलिस अधिकारियों को किया इधर से उधर

Central Desk
2 Min Read

Pakur SP Transferred 16 Police Officers : पाकुड़ जिले के SP ने दो इंस्पेक्टर समेत 16 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला (Transfer) किया है। इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है।

लिट्टीपाड़ा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक अनुप रौशन भेंगरा को टाउन थाना (Town police station) प्रभारी बनाया गया है।

इसके अतिरिक्त मुफ्फसिल प्रभाग का भी प्रभार दिया गया है। अजय कुमार ठाकुर को लिट्टीपाड़ा प्रभाग का पुलिस निरीक्षक बनाया गया है। पाकुड़ SP प्रभात कुमार ने

चुनाव कोषांग में तैनात SI अनुप कुमार सिंह, महेशपुर थाना में तैनात SI नागेद्र कुमार और ओम प्रकाश को नगर थाना, नगर थाना में तैनात SI अरुण कुमार राम को महेशपुर थाना, चुनाव कोषांग में तैनात SI दीपक कुमार को हिरणपुर थाना, नियंत्रण कक्ष में तैनात SI सुरेन्द्र कुमार मोची को महेशपुर थाना, कोर्ट मालखाना प्रभारी SI विजविन्कस कुजूर कोर्ट एवं ज्यूडिसियल कॉलोनी सुरक्षा, मालपहाड़ी OP में तैनात ASI पुनारिक ठाकुर को कोर्ट मालखाना प्रभारी, कोर्ट सुरक्षा में तैनात SI पुरूषोतम लांगुरी को मालपहाड़ी ओपी, चुनाव कोषांग में तैनात ASI अशोक प्रसाद यादव को हिरणपुर थाना, रद्दीपुर OP में तैनात ASI अनिल कुमार सिंह को मुफ्फसिल थाना, सिमलौग OP में तैनात ASI अमरनाथ राम को हिरणपुर थाना, ज्यूडिसियल कॉलोनी में तैनात ASI प्रेम मुर्मू को रद्दीपुर ओपी और हिरणपुर थाना में तैनात एSI रविन्द्र कुमार नियंत्रण कक्ष में तैनात किया गया है।

Share This Article