झारखंड में यहां रेलवे स्टेशन से टिकट बिक्री के 2 करोड़ 16 लाख गायब, मामला दर्ज

Central Desk
5 Min Read
#image_title

Scam in Nagar Untari Railway Station : पलामू (Palamu) प्रमंडल अंतर्गत गढ़वा जिले के नगर ऊंटारी रेलवे (Untari Railway) से बड़े घोटाले का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है।

रेलवे स्टेशन में Ticket बिक्री के 2 करोड़ 16 लाख 12 हजार 267 गायब कर दिये गए हैं। यह गड़बड़ी वर्ष 2023 में हुई है। इस संबंध में मंगलवार को मामला दर्ज किया गया। बुधवार से जांच शुरू कर दी गई।

घोटाले का आरोप SBI द्वारा स्टेशन से बैंक तक पैसा लाकर जमा करने के लिये अधिकृत एजेंसी राईटर सेफ गार्ड लिमिटेड (WSG) के बाईकर (कर्मियों) अजय कुमार गुप्ता एवं प्रेमचंद्र प्रजापति पर लगाया गया है।

इसका खुलासा रेलवे के बैंक खाते के स्टेटमेंट की जांच पड़ताल के पश्चात हुआ। इतनी बड़ी राशि का घोटाला होने पर रेल अधिकारियों के कान खड़े हो गये।

रेलवे के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक संतोष कुमार ने नगर ऊंटरी थाना में बाईकर अजय कुमार गुप्ता एवं प्रेमचंद कुमार प्रजापति के विरुद्ध राशि गबन करने का मामला दर्ज कराया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दोनों भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कोनमंडरा गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल दोनों कर्मी फरार चल रहे हैं।

बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन आय की रकम को स्टेशन से लेकर बैंक में जमा करने के लिये रेलवे एवं SBI के द्वारा 31अक्टूबर 2020 को एग्रीमेंट किया गया है।

उसके बाद से एग्रीमेंट के तहत बैंक के द्वारा अधिकृत एजेंसी (WSG) के बाईकर के द्वारा ही स्टेशन से टिकट बिक्री के पैसे को ले जाकर बैंक में रेलवे के खाता संख्या 32595570076 में जमा किया जाता है तथा बैंक से प्राप्त प्राप्ति रसीद को स्टेशन में जमा की जाती है, लेकिन एजेंसी के जरिये नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन के वर्ष 2023 में हुई टिकट बिक्री का पैसा लगभग 2 करोड़ 16 लाख 12 हजार 267 रुपये को एजेंसी के बाईकर अजय कुमार गुप्ता एवं प्रेमचंद्र प्रजापति ने बैंक में जमा नहीं किया, जबकि बैंक में राशि जमा करने की फर्जी प्राप्ति रसीद स्टेशन प्रबंधक को लाकर जमा कर दिया।

यह क्रम एक वर्ष तक चलता रहा,लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। बाईकर हर दस- पंद्रह दिन पर बैंक में राशि जमा करने के नाम पर मोटी राशि का गबन करते गए।

धनबाद रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में लगातार राजस्व की कमी होने पर रेल विभाग हरकत में आ गया। रेलवे के उच्च अधिकारियों ने इसकी जांच पड़ताल शुरू की।

धिकारियों ने सभी स्टेशन को अपने स्टेशन से बाईकर द्वारा भेजी गई रकम तथा एसबीआई में रेलवे के खाते में जमा किये गए पैसे की जांच करने का आदेश दिया।

जांच के क्रम में नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन प्रबंधक के द्वारा जब बैंक से स्टेटमेंट एवं बाईकर के जरिये जमा की गई प्राप्ति रसीद की जांच की तो पता चला कि बाईकर ने बैंक में राशि को जमा ही नहीं की है। साथ ही फर्जी तरीके से प्राप्ति रसीद को स्टेशन में जमा किया है।

जांच के क्रम में स्टेशन प्रबंधक ने पाया कि 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक लगभग 2 करोड़ 16 लाख 12 हजार 267 रुपये बाईकर अजय कुमार गुप्ता एवं प्रेमचंद्र प्रजापति ने स्टेशन से बैंक में जमा करने के लिये पैसा लिया, किंतु बैंक में रेलवे के खाता नंबर 32595570076 में जमा ही नहीं किया।

बैंक के जरिये दिये गये स्टेटमेंट में भी इसकी पुष्टि हुई है। स्टेशन प्रबंधक के जरिये इसकी सूचना तत्काल रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी।

जिसके आलोक में सीटीआई मनुराम के निर्देश पर स्टेशन प्रबंधक ने नगर ऊंटारी थाने में आवेदन देकर बाईकर अजय कुमार गुप्ता एवं प्रेमचंद्र प्रजापति के विरुद्ध सरकारी राशि का गबन करने का मामला दर्ज कराया है।

नगर ऊंटारी थाना के थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने बताया कि स्टेशन प्रबंधक के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले में स्टेशन में कार्यरत रेल कर्मियों से पूछताछ की गई है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Share This Article