झारखंड में यहां बम की चपेट में आने से एक युवक जख्मी, तीन उंगलियां…

Central Desk
2 Min Read

Bomb Blast in Jharkhand : पलामू (Palamu) में बम (Bomb) की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।

बम मवेशी के शिकार के लिए लगाया गया था, मगर मवेशी चराने गया व्यक्ति के हाथ में बम फट गया। बम से जगदीश बैठा के हाथ की तीन उंगलियां उड़ गई हैं।

घटना नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र की रिसियप्पा गांव के जंगल में शनिवार की देर शाम हुआ। जगदीश अपने मवेशियों को लेकर जंगल में चराने गया था।

इसी क्रम में जंगल में वह जिस स्थान पर बैठा था वहां पलाश के पत्ता का ढेर था। पत्तों पर हाथ रखने के साथ ही विस्फोट हो गया।

जख्मी हालत में जगदीश अपने घर पहुंचा तो लोगों को घटना की जानकारी हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

परिजन उसे इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। रविवार को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।

नौडीहा बाजार के थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने रविवार को बताया कि जंगली जानवर के शिकार के लिए किसी ने बम लगाया था। लेकिन बम की चपेट में ग्रामीण आ गया।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और बम लगाने वाले व्यक्ति का पता लगा रही है।

जंगली इलाकों में जानवरों के शिकार के लिए लोग देसी बम का इस्तेमाल करते हैं। कई बार जंगली स्थानीय ग्रामीण इसके चपेट में आ जाते हैं।

Share This Article