ACB Action on Bribe : झारखंड (Jharkhand) के प्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय (Netarhat Residential School) के प्रशासनिक पदाधिकारी रौशन कुमार बक्सी को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 50 हजार रुपये रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrest) किया।
पलामू ACB SP अंजनी अंजन ने बताया कि आरोपी अधिकारी दूध सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति से भुगतान के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था।
जिसके बाद शिकायतकर्ता ने बार-बार रिश्वत मांगने से परेशान होकर SP अंजनी अंजन से इसकी शिकायत की।
शिकायत की जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद ACB की टीम ने गुरुवार को जाल बिछाया। शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम के साथ अधिकारी के पास भेजा गया।
अधिकारी ने शिकायतकर्ता को अपने घर बुलाकर रिश्वत के पैसे लिए, उसी समय ACB की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
SP अंजनी अंजन ने बताया कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ पहले से ही भ्रष्टाचार की कई शिकायतें दर्ज थीं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।