बालिका गृह की नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण मामले में हुआ बड़ा खुलासा! 72 साल के दरिंदे…

Central Desk
2 Min Read
#image_title

Sexual Exploitation case : पलामू (Palamu) बालिका गृह में नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण (Sexual Exploitation) के मामले के मुख्य आरोपी का खुलासा हो गया है।

एसडीएम सुलोचना मीणा के नेतृत्व में बनी जांच कमेटी ने यह पाया है कि इस कांड का मुख्य आरोपी 72 साल का राम प्रसाद गुप्ता है।

वह बालिका गृह (Girls Home) से लड़कियों को अपने घर ले जाया करता था। वह उन्हें अच्छा खाना और कपड़ों का लालच देता था।

आरोपी की पत्नी रहती है बीमार 

जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि रामप्रसाद गुप्ता अपनी बीमार पत्नी की सेवा बालिका-गृह की बच्चियों से कराता था।

साथ ही इस क्रम में वह अपने घर पर नाबालिग बच्चियों को बेहतर खाना और कपड़ा देने का लालच देकर उनका यौन शोषण करता था।

- Advertisement -
sikkim-ad

मेदिनीनगर सदर के SDPO ने मंगलवार को घटनास्थल की फिर से गहन जांच की थी।

SDM से मिलीं मानवाधिकार कार्यकर्ता संध्या

दूसरी ओर मानवाधिकार कार्यकर्ता संध्या सिन्हा मंगलवार को पुन: एसडीएम सुलोचना मीणा से मिलीं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

संध्या सिन्हा ने बताया कि बच्चियों के सहायतार्थ वे अपनी टीम के साथ बालिका गृह जातीं थीं। पहले पीड़ित बच्चियां खुलकर कुछ नहीं बताती थीं, परंतु गत सप्ताह जब पीड़ितों को विश्वास में लेकर पूछताछ की गई तब यौन शोषण का मामले सामने आया।

Share This Article