मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को समाहरणालय के सरकारी कर्मी एवं उनके परिजन को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का वैक्सीन दिया गया।
उल्लेखनीय है कि विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 28 व 29 मई को समाहरणालय में सभी सरकारी कर्मी एवं उनके परिजन को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का वैक्सीन दिया जाना है।
इसके लिए समाहरणालय में अधीनस्थ कर्मियों तथा उनके परिजनों को आधार कार्ड या कोई भी पहचान पत्र के साथ वैक्सीन लेने के लिए उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है।