Cousin Murder : पलामू (Palamu) जिले के नावाबाजार थानांतर्गत राजहारा गांव में कल शुक्रवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई।
यहां 20 वर्षीय रोहित चौहान की उसके चचेरे भाई साहिल चौहान ने टांगी से वार कर हत्या (Murder) कर दी। इस घटना के पीछे घरेलू विवाद को वजह बताया जा रहा है।
इधर घटना की सूचना मिलने पर नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए मेदिनीनगर MMCH अस्पताल भेज दिया।
आरोपी हुआ गिरफ्तार
मामले में मृतक की मां ने आरोपी साहिल चौहान के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि घटना का मुख्य कारण घरेलू विवाद है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।