मेदिनीनगर: चक्रवातीय तूफान यास के मद्देनजर मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार सुरजीत सिंह ने मंगलवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दुकान से होने वाली क्षति के मद्देनजर तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी किया है।
उन्होंने कहा कि तूफान के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए ऑक्सीजन को लेकर आवश्यक बैकअप रखने का निर्देश दिया गया है।
साइक्लोन के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था का भी प्रयास की जाएगी, आकस्मिक कारणों से बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की स्थिति में सभी अस्पताल बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था रखना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति मेदिनीनगर तथा छतरपुर को निर्देश दिया है कि साइक्लोन के फलस्वरूप विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति ससमय बहाल करें।
सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में संभावित साइक्लोन एवं वज्रपात के प्रति लोगों को जागरूक करें तथा आवश्यकता अनुसार शेल्टर कैंप के लिए स्थान का चयन कर लें।