Palamu DC Sashi Ranjan: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन (Deputy Commissioner Shashi Ranjan) के आदेशानुसार सटीक, नियमित, निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना के लिए प्रशिक्षकों की तैयार टीम 28 मई को गिरिवर प्लस टू उच्च विद्यालय में मतगणकों को प्रशिक्षण देगी।
इसके लिए सोमवार को समाहरणालय के Block A के सभागार में मास्टर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर सदर LRDC प्यारेलाल व छतरपुर LRDC विजय कुमार केरकेट्टा ने पोस्टल बैलेट की गणना की बारीकियों व मतगणना संबंधी अनेक सावधानियों के बारे में बताया।
जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी ने मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक व सूक्ष्म प्रेक्षकों के कार्यों एवं सीयू से मतों की गणना करते हुए 17सी के भाग-2 में उम्मीदवारों के प्राप्त मतों को दर्ज करने, मतगणना एजेंट से हस्ताक्षर कराने तथा उन्हें भी एक प्रति देने संबंधी नियमों की क्रमानुसार जानकारी दी।
जिला प्रशिक्षक रामानुज प्रसाद ने VVPAT के पर्चियों की गणना प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया। वहीं अमरेन्द्र पाठक व अशोक सिंह ने कंट्रोल यूनिट के रिजल्ट सेक्शन से Address Tag एवं ग्रीन पेपर सील हटाने की विधि एवं मतों के प्रदर्शन तथा इसके दुहराव की जानकारी दी।
प्रशिक्षण में Master Trainer रामप्रवेश शर्मा, क्यूम अंसारी, श्यामलाल उरांव, चन्द्रशेखर शुक्ला, नसीम अहमद, आलोक कुमार, ब्रजेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, मो. यासीन, सरोज कुमार आजाद, शशिभूषण सिंह व अशोक कुमार प्रशिक्षण में भाग लिया।