मेदिनीनगर: ज़िले में टीकाकरण को लेकर रविवार को डीडीसी शेखर जमुआर ने पड़वा व विश्रामपुर अंतर्गत कई पंचायतों में चल रहे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कई गांवों का दौरा कर टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस क्रम में डीडीसी ने लोगों को वैक्सीन के लेने के लिए जागरूक किया।
उन्होंने लोगों से अपील किया कि वैक्सीन.सुरक्षित है।इसे लेने के बाद कोविड-19 संक्रमण के खतरे से बचाव होगा।
उन्होंने सभी बीडीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का सक्रिय होकर टीकाकरण कार्य सफल बनाने की बात कही।
डीडीसी ने सभी संबंधितों को विभिन्न माध्यमों के जरिए लोगों के बीच जाकर टीकाकरण हेतु जागरूक करने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान डीडीसी के साथ जेएसएलपीएस के डीपीएम विमलेश शुक्ला व स्वास्थ्य के डीपीएम दीपक उपस्थित रहे।
जिले में टीकाकरण के दौरान बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है।
इस ग्रुप में उपायुक्त के अलावा टीकाकरण कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारी व चिकित्सक जुड़े हुए हैं।
जिले में चल रहे टीकाकरण पर पल पल की अपडेट्स इस ग्रुप के ज़रिए साझा की जा रही है।
इसी क्रम में आवश्यकतानुसार उपायुक्त शशि रंजन टीकाकरण बढ़ाने व बेहतर तरीके से मैनेजमेंट के लिए अधिकारियों को लगातार निर्देशित कर रहें है।