मेदिनीनगर: डीटीओ अनवर हुसैन ने मंगलवार को छतरपुर एवं हरिहरगंज में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान उन्होंने वाहनों की फिटनेस, रोड टैक्स व ओवरलोडिंग की जांच की। जांच के क्रम में ओवरलोडिंग करते कुल 16 वाहनों को ज़ब्त कर संबंधित थानों में रखा गया।
इसमें हरिहरगंज से छः,छतरपुर से आठ वे नावा बाजार से दो वाहन शामिल हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि यह अभियान अभी निरंतर जारी रहेगा।
उन्होंने वाहन मालिकों व चालकों से अपील की कि वाहन के साथ सभी तरह के कागजात ज़रूर रखें,नहीं रहने पर कार्रवाई की जायेगी।