गांजा देने से किया मना, तो कार में लगा दी आग

Central Desk
1 Min Read

Palamu Fire: मेदिनीनगर (Medininagar) शहर थाना क्षेत्र के कुंड मुहल्ला में गांजा नहीं देने पर एक कार में आग लगा दी गयी। इसमें कार का पिछला हिस्सा जल गया।

इस संबंध में कार मालिक कुंड मुहल्ला की जुबैदा बीवी ने बुधवार को मामला दर्ज करने के लिए शहर थाना (City ​​Police Station) में आवेदन दिया गया है। आवेदन में पप्पू अंसारी, लक्की और शबू एवं एक अन्य को आरोपित बनाया गया है।

जुबैदा के अनुसार 22 मई को तड़के दो बजे अल्टो कार से चार व्यक्ति उसके घर आए और गांजा मांगने लगे। उसने बताया कि गांजा बेचने का कारोबार बंद कर दिया है। इस पर उन्होंने धमकी दी और लड़ना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद सारे लोग चले गए।

इसके दो घंटे बाद चार बजे सुबह सभी आए और पेट्रोल डालकर उसके बेटे नौशाद अंसारी की कार (JH01EL5872) में आग लगा दी। मुहल्ले के लोगों ने इसकी जानकारी दी।

शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि इस संबंध में आवेदन मिला है। जांच-पड़ताल की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article