School Auto Accident in Palamu : पलामू (Palamu) जिले के हैदरनगर के संतोषडीह पुलिस के पास शनिवार की सुबह स्कूली बच्चों (School Students) से भरी ऑटो (Auto) खाई में गिर गई। जिससे ऑटो में सवार दर्जनों बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार हैदरनगर प्रखंड के सजवान, सलेमपुर, चचरिया, खरगड़ा एवं अन्य गांवों के बच्चों को लेकर आ रही ऑटो संतोषडीह नहर पुल (Santoshdih Bridge) के पास पलट कर खाई में जा गिरी।
ऑटो पर सवार दर्जन भर बच्चे व एक महिला यात्री घायल हो गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं कुछ बच्चों के अभिभावक उन्हें घर ले गये।
ओवरलोड होने के कारण पलटी ऑटो
अभिभावकों का आरोप है कि ऑटो चालक को मना करने के बावजूद वह बच्चों को ठूंस कर ऑटो में ले जाता है। ऊपर से एक-दो यात्री भी बैठा लेता है।
बच्चों ने बताया कि अधिक लोड होने के कारण ऑटो संतोषडीह नहर पुल पर नहीं चढ़ सका और पीछे की ओर झुक गया फिर दाहिनी ओर खाई में जा गिरा।
बच्चों ने बताया कि ऑटो पर 15-16 बच्चे सवार थे। इसके अलावा एक महिला को भी बैठाया गया था, जिसके कारण ऑटो ओवरलोड (Overload) हो गया था।