Palamu Crime News: होली के त्योहार से पहले रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है। इसी कड़ी में सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस (13349) ट्रेन की जांच के दौरान 133 पैकेट देशी शराब जब्त की गई।
पकड़ी गई शराब पर ‘सेल फॉर यूपी’ लिखा हुआ था।
ट्रेन जांच में पकड़ी गई शराब
बुधवार रात को जपला RPF प्रभारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस की जनरल बोगी में एक लावारिस बोरा देखा गया।
यात्रियों से पूछताछ के बावजूद बोरे के मालिक का पता नहीं चला। जांच के बाद बोरे में 3 पेटी ब्लू लाइन देशी मसाला शराब के 133 पैकेट बरामद किए गए।
शराब तस्करी पर कस रही है शिकंजा
बरामद शराब के पैकेट पर ‘सेल फॉर यूपी’ लिखा था। शराब का अनुमानित मूल्य 9400 रुपए बताया जा रहा है।
अभियान रहेगा जारी
आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में पलामू के उत्पाद अधीक्षक और रेलवे के वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक कार्तिक बिंझा और बल के कई जवान शामिल थे।