Mechanic burnt due to electric shock: पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के छतरपुर के जोड़ाबार में 11 हजार के हाईटेंशन तार से पांकी बिजली विभाग के निजी मिस्त्री अंकित कुमार को जोरदार करंट लगा। इस दाैरान कमर, रीढ़ की हड्डी और जांघ का हिस्सा जलकर बुरी तरह से जख्मी हो गया है।
पारस हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
बुधवार को उसे बेहतर इलाज के लिए रांची RIMS रेफर कर दिया गया। हालांकि उसे रांची के Paras Hospital में इलाज के लिए ले जाया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने इलाज खर्च के लिए आर्थिक सहयोग किया और मदद की अपील की है। साथ ही जल्द स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना की है।
जानकारी के अनुसार अंकित कुमार तरहसी और पांकी प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव में निजी तौर पर बिजली की मरम्मत करता था। विभाग के मिस्त्री भी उससे काम लिया करते थे।
मरम्मत का काम करते समय हुआ हादसा
मंगलवार की रात अंकित को सूचना मिली कि छतरपुर के जोड़ाबार में 11 हजार के जंफर में फॉल्ट होने के कारण सुबह से बिजली आपूर्ति बाधित है। अंकित बिजली फाल्ट की मरम्मत के लिए मौके पर पहुंचा और इस संबंध में पांकी बिजली ग्रिड को जानकारी देकर बिजली आपूर्ति बंद करने का आग्रह किया।
पुनः बिजली के पोल पर चढ़ने से पहले जानकारी दी। उस समय बिजली नहीं थी। अंकित को लगा कि शटडाउन ले लिया गया है। वह बिजली के खंभे पर चढ़कर मरम्मत कर रहा था, इसी क्रम में पांकी ग्रिड से बिजली बहाल कर दी गई।
अंकित को जोरदार करंट लगा और उसकी कमर और जांघ का हिस्सा बुरी तरह से जल गया। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांकी ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया। यहां से रांची भेजने की कार्रवाई की गई।
ग्रामीणों के अनुसार अंकित कुमार लंबे समय से निजी तौर पर पांकी विद्युत विभाग से जुड़कर मरम्मत का कार्य करता था। जब से पांकी ग्रिड चालू हुआ, उस वक्त से लगातार सेवा दे रहा था।
छतरपुर, टंडवा, नवगढ़, बलियारी, सोनपुरा, कोरियाडीह, टिकुलिया, नावा, शामगढ़ आदि गांव में वह बिजली के संयंत्र को ठीक करता था। बिजली मिस्त्री भी उससे काम लेते थे। नियमतः मरम्मत कार्य के लिए बच्चन सिंह और करमू सिंह अधिकृत थे, लेकिन ज्यादातर दोनों विभागीय काम करते थे और मरम्मत अंकित से कराते थे।
अंकित गरीब परिवार से आता है। उसका घर कसमार पंचायत के पसहर गांव में है। ग्रामीणों ने आर्थिक सहयोग के लिए प्रवेश कुमार के फोन पे नंबर 9801362070 पर सहयोग की अपील की है।