Palamu Murder Case : पलामू जिले के मनातू थाना (Manatu Police station) क्षेत्र के ग्राम मधेया के डुबवाहारा के पास हुए सास-दामाद गोलीकांड का Police ने खुलासा कर दिया है।
इस घटना को नवविवाहिता ने पति की हत्या (Murder) करने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिलवाया था। पति अवैध संबंध में बाधक बन रहा था। पुलिस ने आरोपी युवती, उसके प्रेमी एवं दोनों शूटर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपरोपिताें में मनातू के मधेया निवासी प्रेमी- प्रेमशंकर मेहता (22) बिहार के गया जिले के भदवर थाना के बरवाडीह के शूटर चंदन कुमार (22) पाटन के सोले गांव के इतेखार अंसारी (26) पांकी के पथरा कला के प्रेमिका- मंशू कुमारी (19) पिता विजय भुइयां (पति आशीष कुमार) शामिल है। उनके पास से 7.65 MM की 13 जिंदा गोली, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।
मनातू के थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने मंगलवार को बताया कि नवविवाहिता मंशू का तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग (Love Affairs) प्रेमशंकर के साथ चल रहा था।
शादी के दो-तीन दिन बाद जब युवती अपने घर (मायके) आई थी तो देर रात पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई थी। इस घटना के बाद उसका पति उसे रखना नहीं चाहता था, लेकिन सुलह समझौते के बाद लड़की को पति के घर पर रखा गया।
इस बीच युवती अपने प्रेमी से बातचीत करती रही, लेकिन इसी क्रम में युवती और उसके प्रेमी के बीच याेजना बना कि दोनों के बीच प्रेम संबंध में उसका पति बाधक बन रहा है। ऐसे में उसे रास्ते से हटाया जाए। इसके लिए एक लाख की सुपारी दी गयी।
याेजना के तहत दाे जुलाई को युवती दांत दिखाने के बहाने मनातू जा रही थी कि रास्ते में उपरोक्त स्थान पर पहले से मौजूद दो शूटरों ने गोली चलाई।
थाना प्रभारी ने बताया कि शूटरों की मंशा पति की हत्या करने की थी, लेकिन उसकी सास घटना के बाद शूटरों से भिड़ गयी थी एवं उनकी मोटरसाइकिल की चाभी लूटने लगी थी। इसी कारण शूटरों उसे भी गोली मार कर फरार हो गए थे। मौके पर तीन राउंड गोली चली थी।
अनुसंधान के दौरान पहले प्रेमी को पकड़ा गया। उसके बाद दोनों शूटर संबंधित घर से पकड़े गए और अंत में युवती की गिरफ्तारी हुई। उन्होंने बताया कि गोली मारने के बाद पिस्टल को जंगल में फेंक दिया गया था। इस कारण वह बरामद नहीं हो पाया है। हत्या के लिए दी गयी 1 लाख की सुपारी का पेमेंट कर देने के बाद घटना को अंजाम दिया गया था।