Liquor and Ganja Found in Hostel : पलामू (Palamu) में स्थित मेदिनीनाराय मेडिकल कॉलेज में प्रशासन ने शनिवार रात छापेमारी (Raid) की। इस कार्रवाई से मेडिकल के स्टूडेंट आक्रोशित हो गए और घंटों प्रदर्शन किया।
सदर SDO सुलोचना मीणा पुलिस बल के साथ पोखराहा में मेडिकल कॉलेज पहुंचीं। उन्होंने Girls Hostel और Boys Hostel को खंगाला।
इस दौरान हॉस्टल के कमरे से आपत्ति जनक सामान बरामद हुए। रविवार दोपहर तीन बजे SDO ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में विधि व्यवस्था और नशेबाजी को लेकर जानकारी मिली थी।
इसके बाद दंडाधिकारी की मौजूदगी में मेडिकल कॉलेज को खंगाला गया।
मेडिकल के स्टूडेंट ने जांच में सहयोग नहीं किया। कई कमरों को अंदर से बंद कर दिया गया, जिसे खुलवाने पर भी नहीं खोला गया।
जांच के दौरान छात्रों के कमरे से नशीले पदार्थ मिले हैं। गांजा और शराब के बोतल बरामद हुए हैं। लड़कों के कमरे से लड़कियों के कपड़े मिले हैं।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि विद्यार्थियों पर अबतक कोई रोक टोक नहीं था। उन्होंने कड़ाई की है तो विद्यार्थी उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।
इस कार्रवाई से आक्रोशित विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल को घेर कर हंगामा किया।