SBI के उपभोक्ता से उच्चके ने उड़ाई 29500 रुपये, कर्ज चुकाने के लिए…

Central Desk
1 Min Read

Palamu High tax Extorted Rs 29500 from the Consumer: हैदरनगर थाना (Haidernagar Police Station) क्षेत्र के सरहु गांव निवासी अर्जुन राम ने Bank पहुंचकर मंगलवार को अपने बचत खाता से 30 हजार रुपये निकासी कर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) परिसर से बाहर निकले. एक हार्डवेयर के दुकान पर 500 रुपये निकालकर सामान खरीद रहे थे।

इसी क्रम में उनकी पॉकेटमारी हो गई। State Bank of India के हुसैनाबाद मुख्य शाखा से पैसा की निकासी कर बाहर निकले ग्राहक के पॉकेट से उचक्के ने 29 हजार 500 रुपए निकालकर निकल भागा।
पुलिस मामले की जांच कर रही

भुक्तभोगी हुसैनाबाद थाना को ने इसकी सूचना दी है। उन्होंने बताया कि कर्ज चुकाने के लिए रुपये की निकासी किए थे।

Hussainabad के थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि भुक्तभोगी के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Share This Article