पलामू SDO ने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए किया जागरूक

Digital News
1 Min Read

मेदिनीनगर: हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने रविवार को हुसैनाबाद अनुमंडल के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में दौरा कर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक किया।

एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने रविवार को अनुमंडल के कई वैसे गांवों का दौरा किया जहाँ प्रशासन जाने में भी झिझकता है।

एसडीओ ने हुसैनाबाद के झारखंड सीमा स्थित अतिउग्रवादियों से चर्चित झरगड़ा गाँव जहां लोग 10 वर्ष पूर्व जाने में भी झिझकते थे उस गाँव मे पहुँचकर लोगों को जागरूक कर वैक्सीन दिलवाया।

उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज कोविशिल्ड व कोवैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है।बेझिझक लोग टीका लगवाएं व अपने आप को सुरक्षित महसूस करे।

एसडीएम झरगाड़ा के बाद बनस्पति, चरकॉल, गम्हरिया, डेरा पर सामुडीह, कतरा, केवाल पर, चौखड़ा, सरहु, बेनिकला, आदिह दर्जनों गाँव का भ्रमण किया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article