लाखों के जेवरात से भरे थैले को लेकर भाग निकले उचक्के, दुकान बंद कर रहे मालिक…

Digital Desk
1 Min Read

Robbery in Palamu : रविवार की रात में छतरपुर थाना परिसर से करीब 300 फीट की दूरी पर स्थित मुख्य बाजार में दुकान का शटर बंद कर रहे बृज बिहारी ज्वेलर्स (Brij Bihari Jewelers) के मालिक का जेवरात (Jewellery) से भरा थैला उठाकर उचक्का भाग निकला।

दुकानदार के अनुसार थैले में 50 लाख के सोने (Gold) और चांदी (Silver) के जेवर थे।

छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि CCTV में थैला उठाकर भागता हुए एक व्यक्ति दिख रहा है। पुलिस संबंधित व्यक्ति को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार प्रतिष्ठा के मलिक बृज बिहारी सोनी दुकान बंद कर शटर लगाने की तैयारी कर रहे थे।

जेवर भरे थैला को दुकान के दरवाजे के पास रखकर बाइक के डिक्की में सब्जी रखने गए थे। इसी क्रम में उच्चका ने थैला लेकर निकल भागा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article