303 सूक्ष्म प्रेक्षकों को मिला प्रथम चरण का चुनाव प्रशिक्षण, पोलिंग बूथ पर मतदान …

Central Desk

Palamu Polling Booths: डालटनगंज के जिला स्कूल में शुक्रवार को तीन सौ तीन सूक्ष्म प्रेक्षकों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया।

मौके पर प्रशिक्षण कोषांग (Training Cell) के नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने कहा कि सूक्ष्म प्रेक्षक मतदान केन्द्र पर चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा निर्धारित मतदान प्रक्रियाओं के कार्यान्वयन का प्रेक्षण करते हैं।

साथ ही वे संबंधित प्रतिवेदन General Observer को भेजते हैं। इसलिए प्रेक्षकों को सभी प्रक्रियाओं से अवगत होना आवश्यक है।

जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी, रामानुज प्रसाद, अशोक सिंह व अमरेन्द्र पाठक ने प्रशिक्षण का अनुसमर्थन किया।

मास्टर ट्रेनर देवेन्द्र मिंज, दिलीप कुमार पाठक, रामप्रवेश शर्मा, श्यामलाल उरांव, नसीम अहमद, रवीन्द्रनाथ सिंह, देवेश कुमार पाण्डेय, नन्द किशोर कुमार, आलोक कुमार, आलोक तिवारी, संजय सिंह, गोविंद प्रसाद, वीरेन्द्र सिंह व संजय पाण्डेय के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

सदर LRDC प्यारेलाल, छतरपुर LRDC विजय कुमार केरकेट्टा एवं DSE रणधीर कुजूर के द्वारा प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया गया। वहीं केन्द्र पर प्रतिनियुक्त उपेन्द्र राम, संजय कुमार, सुधीर कुमार, रामलखन राम व सौरभ कुमार ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।