Pandu Murder Case: शुक्रवार को जिले के पांडू थाना क्षेत्र में एक शख्स उपेंद्र विश्वकर्मा ने अपनी चचेरी भाभी रेखा देवी और पड़ोस के डेढ़ साल के बच्चे को तलवार से वार कर दिया। रेखा की मौत हो गई।
बच्चे को गंभीर हालत में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Medinirai Medical College and Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।
हत्या रूपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
घटना की सूचना मिलने के बाद पांडू इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी उपेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उपेंद्र विश्वकर्मा की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तलवार बरामद कर ली है।
ASP सह बिश्रामपुर SDPO राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी हत्या (Murder) के स्पष्ट कारण नहीं बता रहा है। पुलिस पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।