अवैध खनन मामले के आरोपी पंकज मिश्रा ने फिर दाखिल की जमानत याचिका

साहिबगंज में अवैध खनन के जरिये अकूत संपत्ति अर्जित करने के आरोपित पंकज मिश्रा ने मंगलवार को रांची PMLA Cour से जमानत की गुहार लगायी है।

Digital Desk
1 Min Read

Illegal Mining case: साहिबगंज में अवैध खनन के जरिये अकूत संपत्ति अर्जित करने के आरोपित पंकज मिश्रा ने मंगलवार को रांची PMLA Cour से जमानत की गुहार लगायी है।

पंकज मिश्रा की याचिका पर 27 अगस्त को सुनवाई होगी। इससे पहले भी पंकज मिश्रा इसी केस में रांची ED कोर्ट से बेल मांग चुके हैं। लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

इसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट और Supreme Court का भी दरवाजा खटखटाया था। लेकिन वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के तत्कालीन विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ED ने जुलाई 2022 में गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान ईडी पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में जमा 11.88 करोड़ भी जब्त कर चुकी है।

इतना ही नहीं ED ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाशी ली थी। इस दौरान कई दस्तावेज और 5.34 करोड़ नकदी जब्त की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article